.हाल के बारिश से भरे गड्ढे मेंं गिरने से हादसा
पटना।
बिहार के कटिहार व बेगुसराय जिले के विभिन्न इालाको पानी में डूबने से 6 मासूम बच्चे सहित 8 की मौत हो गई। इसमें एक ही परिवार की दो बच्चियां व एक परिवार के दो बच्चें शामिल है। घटना से परिवारो में मातम का माहौल है। कटिहार में बारिश की पानी से भरे गड्ढे में शनिवार को डूबने से तीन मासूम बच्चो की मौत महेशपुर पंचायत अंतग्रत श्रीकोल गांव में हो गई। ग्रामीण अक्षय सिंह ने बताया कि श्रीकोल गांव के तीन बच्चे अहमद रेज(5), पियरी खातून(3) तथा नूरसेदी खातून(5) शामिल है। पास के ही गड्ढे में पैर फिसलने के कारण तीनो मासूम पानी में डूब गए। जिससे उसकी मौत् हो गई। इसमें पियरी और नूरसेदी सगी बहन है। वहीं आवादपुर थाना क्षेत्र स्थित लगुआ पंचायत के बलदिया गाछी गांव में भी एक मासूम मो. शहनवाज(2) की मौत पास के ही गड्ढे में डूबने से हो गई। इसी तरह प्राणपुर केहुनिया गांव निवासी खगेश केवट (30) की मौत विधापार घाट में डूबने से हो गई। जबकि चितौड़िया पंचायत के कोवाबाड़ी गांव में खेत में बने गडढे में डूबने से बरियर मुरमुर (36) की मौत हो गई।
गड्ढे में डूबने से दो सगे मासूम भाई की मौत
बेगुसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिसौआ गांव में शनिवार की शाम पानी भरे गडढे में डूबने से दो सजे मासूम भाई की मौत हो गई। मृतक बच्चे की शिनाख्त सुरेंद्र यादव के पुत्र लाला कुमार (8) व श्याम कुमार (6) के रूप में हुई है। एक साथ दोनो भाई की मौत से परिजनो में कोहराम है। जानकारी अनुसार बारिश बंद होने के बाद दोनो भाई एक साथ शाम को खेलने घर से निकले थे, लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटे। इस पर परिजन एवं गांव के लोग दोनो बच्चे को खोज रहे थे। इस दौरान देर रात पानी भरे गड्ढे से दोनो के शव मिले। तेघड़ा पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनो के शव को परिजनो को सौंप दिया है।