पटना।
चोरो और लूटेरो को स्पोट्स बाइक किराए पर देकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाने वाली एक शातिर महिला सरगना को पटना पुलिस तलाश रही है। पर वह अबतक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है। गिरोह के लोग उसे दीदी कहकर बुलाते है।
पुलिस के अनुसार शातिर महिला ने गिरोह चलाने के लिए लाखो का निवेश कर रखा है। उसने कई स्पोट्स बाइक भी खरीद रखी है, जिन्हें वह चोरो लूटेरो को किराए पर देती है। काम हो जाने के बाद महिला घंटो के हिसाब से रूपए वसूलती है। बताया जाता है कि शातिर दीदी का सही नाम न पुलिस को पता है और न पकड़ में आए उसके गिरोह के अपराधी बता रहे है। एक अपराधी ने उसका नाम पुष्पा बताते हुए उसका पता भी दिया, लेकिन तहकीकात में सब फर्जी निकला।
अपराधियों के बीच शातिर महिला अपने कई नाम का इस्तेमाल करती है। कभी उसका ठिकाना कंकड़बाग के पोस्टल पार्क में होता है तो कभी कहीं और। पुलिस ने बताया कि शातिर महिला पटना की नहीं है, पर अक्सर पटना आकर होटलो में ठहरती है। कभी कभी अपने नजदीकी संबंधी के यहां रूक जाती है। इससे उस तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। पर महिला को गिरफ्त में लेने के लिए अब साइंटिफिक तरीको का इस्तेमाल कर रही है। इससे जल्द ही उसे सलाखो के पीछे भेजने में कामयाबी मिलेगी।