गिरिडीह।
पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के निपटारे के लिए रखी गई बैठक में बुधवार को लड़का पक्ष की ओर से पहुॅचें 8 युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी युवक कोडरमा के रहनेवाले बताए गए है। वे एक दंपती के बीच हुए विवाद के निपटारे के लिए ढाकोसारण मस्जिद के समीप मैदान में लड़का पक्ष की ओर से गए थें। इनके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
जानकारी अनुसार दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल ही रही थी कि युवकों ने लड़की पक्ष को धमकाने के लिए पिस्तौल निकाल ली, जिसमें सूचना मिलने पर घोड़थंबा पुलिस ढाकोसारण मस्जिद पहुंची और आठ युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। हलांकि इस दौरान जिन दो युवकों ने हथियार रखा था, उसमें इरफान अंसारी और शाहनवाज अंसारी फरार होने में सफल रहा। गुरुवार को धनवार एसडीपीओ नौशाद आलम और घोड़थंबा ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया की गिरफ्तार युवकों में कोडरमा जिले के छत्तरबार गांव निवासी सबा अहमद, मो इस्तेखार, मो ओसामा, मो सोहेल, मो वाजीद, मो मुकिम और मो आबिद व एक अन्य शामिल है,। जबकि शाहनवाज और इरफान को पुलिस तलाश रही है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का किसी अपराधी गिरोह से कनेक्शन है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया की सभी एक ही गैंग से हैं और इनका काम पैसे लेकर काम करना है। पकड़े गए युवकों में सबा अहमद कार चालक है। आर्थिक तंगी के कारण वह इरफान के गैंग से जुड़ा।
जानकारी अनुसार जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगड़गी गांव निवासी अब्दुल सत्तार की बेटी रुखसाना की शादी घोड़थंबा के दयालपुर निवासी शमशेर अंसारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी क्रम में शमशेर ने अपनी पत्नी रुखसाना को तीन तलाक दे दिया था। जिसके समाधान के लिए ढाकोसारण के समीप मस्जिद मैदान में दोनों पक्ष की ओर से कई ग्रामीण भी मौजूद थे। वहीं कोडरमा से इरफान व शाहनवाज अपने गैंग के साथ वहां पहुंचा था। इसी दौरान जब दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ा तो इरफान ने अपने पास रखे पिस्तौल को निकाल कर लड़की पक्ष के लोगों को डराने का प्रयास किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।