WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची

नयी दिल्ली राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से उतरे एक यात्री सिमडेगा निवासी उमेश करकेट्टा की मौत शनिवार को रांची स्टेशन पर हो गई। ट्रेन से उतरकर यात्री अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे, जिसे जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनो को सूचना दे दी है। जानकारी अनुसार सिमडेगा के केरसई गोरारजोर निवासी उमेश 19 मई को कोरोना टेस्ट निगेटिव होने के बाद ट्रेन से रांची आए थे। ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर उतरने के पश्चात उमेश बैठने के तुरंत बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। आरपीएफ कांस्टेबल बलदेव सिंह की नजर उस पर पड़ी तो सभी को तत्काल सूचित किया। सूचना पर पहुॅचें चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now