गढ़वा।
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग में लगे पुलिस जवान को बाइक सवार युवक ने रौंद दिया । जबकि कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में पुलिस जवान प्रमोद राय (40) और बाइक सवार युवक सुभाष कुमार ( 26 ) की मौत हो गई। जबकी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक क्रांति कुमार (22) और छोटू कुमार (20 ) घायल हो गए।
घटना गढ़वा -मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर भी की मोड़ के पास की है। जानकारी अनुसार भीखी मोड़ के पास ई पास को लेकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच पथरा की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल जिसपर तीन युवक सवार थें, को रोकने का प्रयास आरक्षी प्रमोद राय ने किया। लेकिन मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके। मोटरसाइकिल इतनी तेज थी कि आरक्षी प्रमोद राय को धक्का मारते हुए कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिले के एसपी श्रीकांत एस राव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि पुलिस आपकी सेवा में है। इसमें सहयोग दें। घटना पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुमार कुशवाहा ने भी शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही कुशवाहा ने कहा है कि चेकिंग की पूरी तैयारी होती तो इस तरह की घटना नहीं होती।