दरभंगा।
जिले के हायाघाट थाना के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्ची को घर में अकेला पाकर पड़ोस के युवक ने उसे हवस का शिकार बनाया। इसके बाद घर के पीछे झाड़ीनुमा खेत में बदहवास हालत में छोड़ कर भाग गया। घटना सोमवार रात की है। दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद इस मामले में दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डीएमसीएच रेफर किया गया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि वह शाम को बच्ची को घर में छोड़कर पति के साथ रिश्तेदार की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जहां से रात्रि करीब 10 बजे लौटी। पर घर में बच्ची नहीं दिखी। इससे परेशान होकर बच्ची की तलाश शुरू हुई। काफी खोजबीन के बाद झाड़ीनुमा खेत में बदहवास हालत में मिली। काफी पूछताछ के बाद बच्ची ने पड़ोसी युवक लाला राम का नाम लिया। इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी गई। थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।