पटना।

राज्य में सतारूढ़ गठबंधन के दो सहयोगी घटक दलो ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर क्षोभ प्रकट करते हुए अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सहयोगी घटक दल हम के प्रमुख जीतन राम मांझी के बाद के मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया है। इससे राजग गठबंधन के भीतर ही बवाल मच गया है। नीतिश कैबिनेट के मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार ने असंवेदनशील कार्य किया है। सरकार को जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए। ऐसे समय में सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ्तार करना असंवेदनशीलता है। इसके पूर्व जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर सरकार के फैसले का विरोध करते हुए लिखा कि कोई भी जनप्रतिनिधि दिन रात जनता की सेवा करे और उसके एवज में उसे गिरफ्तार किया जाए, यह मानवता के लिए खतरनाक है। ऐसे मामलो की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो जनाक्रोश होना लाजिमी हे।