रांची।

कोरोना संक्रमित रिम्स के जूनियर डॉक्टर डाॅ. सिराजुद्दीन का निधन रविवार की देर रात हो गया। 10 दिन पहले वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनका इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा था। डा. सिराजुद्दीन के निधन से रिम्स के चिकित्सक गमगीन है। डीटीएमएच फाइनल इयर के स्टूडेंट डा. सिराजुद्दीन रिम्स में कोरोना संक्रमित मरीजो की सेवा में लगे थे। वे गिरिडीह के रहने वाले थे।
चिकित्सक के निधन पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य के चिकित्सक अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो की मदद कर रहे है। इस क्रम में दुखद समाचार मिला है कि रिम्स के जूनियर चिकित्सक डा. सिराजुद्दीन का निधन हो गया। इश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनो को दुख सहने का साहस दे। उल्लेखनीय हो कि रिम्स में कोरोना संक्रमितो के इलाज में जूनियर डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे है। अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की सेवा में लगे है। इस दौरान कई चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो चूके है।