पटना।
राज्य में करोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर होने वाले पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। इलेक्शन कमीशन ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने गुरुवार से पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है। चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर बिहार के सभी जिले के जिलाधिकारियों सह निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि करोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित किया गया है। अगले 15 दिनों के बाद इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी तत्पश्चात आगे निर्णय लिया जाएगा। वही कल से शुरू होने वाले सभी निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों का ट्रेनिंग कार्यक्रम भी स्थगित कर दी गई है।
उल्लेखनीय हो कि राज्य में जून माह में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। कारोना काल में चुनाव कराने में काफी मुश्किलें लग रहा था। फिलहाल राज्य निर्वाचन के उप सचिव समेत अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए विपक्ष द्वारा भी राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग की गई थी। इसके पहले पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र जारी कर 22 23 और 24 अप्रैल को अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की बात कही गई थी।