पलामू।
जन विकास ट्रस्ट हॉस्पिटल के नए परिसर का उद्घाटन शनिवार को वरिष्ठ नागरिक बबन प्रजापति ने किया। इसके पूर्व ट्रस्टी सदस्य ने विधि विधान से पूजा अर्चना की । मौके पर प्रजापति ने कहा कि इस क्षेत्र में जन विकास ट्रस्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा दे रहा है। आयुष्मान भारत से जुड़े इस अस्पताल में अब तक सैकड़ों मरीज अपना नि:शुल्क इलाज करा चुके हैं । ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि नया परिसर पूर्णत: वातानुकूलित है। आंख से संबंधित सभी तरह की सर्जरी, आईसीयू, एनआईसीयू ,जनरल सर्जरी ,डेंटल, महिला एवं स्त्री रोग से संबंधित और जनरल मेडिसिन में यह हॉस्पिटल विशेषज्ञ चिकित्सकों और सर्जन के माध्यम से सेवा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन और कोविड सेंटर के रूप में भी कार्य कर रही है। मौके पर मुख्य ट्रस्टी अजीत कुमार , डॉक्टर आरपी चौधरी, आई सर्जन डॉक्टर एके पाठक, सहयोगी संस्था के जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सविता कुमारी ,सचिव वंदना तिवारी ,शारदा देवी, दीपक सोनी, आयुष्मान मित्र पवन रवि ,चंदन रवि ,आश्रिता तिर्की ,नमिता मिज, सुधीर कुमार ,छोटू खान, मनीष सोनी ,शिवम तिवारी, सुधा त्रिवेदी उपस्थित थे।