गया।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के कढ़ौना गांव में एक दलित युवक को थूक चटवाने का वीडियो वायरल होने के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें कढ़ौना गांव के विट्ठल सिंह उर्फ धर्मेंद्र कुमार, गौतम कुमार, दिलीप मांझी, विजय मांझी, इंदल मांझी और लालजीत कुमार शामिल है। एसएसपी आदित्य कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि घटना की वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में आया। इस पर त्वरित कार्रवाई कर टीम गठित किया गया और घटना में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग है। कोई चुनावी रंजिश नहीं है। वायरल वीडियो में कुछ लोग जबरन एक युवक को जमीन पर थूक गिरवाकर चटवाते और आगे ऐसा नहीं करने की बात कबूल बातें दिखे। जबकि दूसरे वीडियो में पीड़ित युवक ने पूर्व मुखिया के प्रत्याशी का साथ नहीं देने पर उसके साथ ऐसा व्यवहार किए जाने साथ ही न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही है। जबकि पूर्व मुखिया के पति अभय सिंह ने अपने बयान का एक वीडियो वायरल कर सभी आरोपों को निराधार बताया है। इसमें उन्होंने कहा कि 2 दलित परिवारों के बीच विवाद का मामला है जो पीड़ित युवक के सामने आने पर साफ हो जाएगा।