रोहतास।
जिला मुख्यालय सासाराम में सोमवार को कोचिंग बंद कराने गए प्रशासन की टीम पर छात्रों एवं संचालकों ने हमला बोल दिया जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। करीब 2 घंटे तक उत्पात मचाते हुए छात्रों की भीड़ ने जिलाधिकारी कार्यालय सहित शहर में जमकर तोड़फोड़ की। यात्री शेड को आग के हवाले कर दिया गया । इसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हंगामे के दौरान लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। जानकारी अनुसार कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत प्रशासन की टीम कोचिंग बंद कराने पहुंची थी। राज्य सरकार के गाइडलाइन में कोचिंग सहित शैक्षणिक संस्थाओं को 5 अप्रैल की जगह 12 अप्रैल को खोले जाने का निर्देश है। छात्रों ने पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है जबकि पुलिस ने इसे अफवाह बताया है।
पुलिस का कहना है कि स्थिति काबू में है और उपद्रवी छात्रों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि कोचिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने एक दिन पहले रविवार को ही सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई थी। एसोसिएशन का कहना है कि नियमों का पालन करने के बावजूद सरकार हमेशा शैक्षणिक संस्थाओं को टारगेट कर रही है। इस दौरान रविवार को ही एसोसिएशन की बैठक में आए सैकड़ों शिक्षकों ने सरकारी निर्देशों को धता बताकर कोचिंग संस्थाओं को खोले रखने का संकल्प लिया था। एसोसिएशन के सचिव सुधीर सिंह समय शिक्षकों ने सरकार से आदेश निरस्त करने की मांग की थी।