पटना।
होलिका दहन से होली के दिन तक राज्य भर में अलग-अलग घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए। पटना में हुए गुट संघर्ष में 5 लोगों की हत्या कर दी गई जबकि नशे के कारण हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में समस्तीपुर में 4 लोगों की मौत हो गई। वही नालंदा के तेल्हाड़ा पुलिस स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को कुचल दिया जिसमें 6 की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।
इसी तरह बोधगया थाना क्षेत्र में होलिका दहन के दौरान आग की चपेट में आने से 3 दलित बच्चे की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। होली के दिन मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दो भाइयों सहित तीन की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। इसी तरह होली के दिन सीतामढ़ी में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। वहीं सड़क दुर्घटना में कटिहार में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई 2 लोग घटना में घायल हुए।
वैशाली, गोपालगंज, बक्सर और जहानाबाद जिले में दो दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। लखीसराय में भी पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 घायल हुए। कैमुर में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत एवं दो घायल हुए। खगड़िया में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रोहतास में गोलीबारी से एक की मौत हुई तथा 3 घायल हुए। बक्सर में दो लोगों की मौत की सूचना है।