कोलकाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मेदिनीपुर जिले के कांथी में चुनावी जनसभा कर ममता बनर्जी को बंगाल के विकास में सबसे बड़ा बाधक बताया। उन्होंने कहा कि 2 मई को बाधा की दीवार टूट जाएगी। पीएम ने कहा कि जब जनता को जरूरत होती है तब दीदी दिखती नहीं है। जब चुनाव आता है तो कहती हैं सरकार द्वारे द्वारे। यही इनका खेला है। पर बंगाल का बच्चा उनके खेल को समझ गया है। दीदी उन बहनों और परिवारों को जवाब नहीं दे पाई हैं जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया फिर तोलाबाजो ने राहत को लूट लिया।
मोदी ने कहा कि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए हम जी जान से जुटेगें यह हमारा वादा है। भाजपा का संकल्प गरीब से गरीब एवं हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाना है। भाजपा हर स्कीम को एस्कैम मुक्त करेगी। लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ दिया जाएगा। घर-घर तक नल से जल पहुंचेगा। डबल इंजन की सरकार नारी सशक्तिकरण का काम करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने किसानों पर निर्ममता दिखाई है। उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा गया है। नरेंद्र मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपके कंधे पर बंगाल की बेहतरी का दायित्व है। इसलिए समय आपके लिए बहुत अहम है । बंगाल में परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।