गया।
पुलिस- सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों ने मुठभेड़ में मंगलवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चार बड़े कमांडरों को मार गिराया। मुठभेड़ जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में हुई। मारे गए नक्सलियों में जोनल कमांडर अमरेश भोक्ता सब जोनल कमांडर शिवपूजन सब जोनल कमांडर श्रीकांत भैया और सब जोनल कमांडर उदय पासवान शामिल हैं। घटनास्थल से पुलिस ने तीन ak-47 राइफल एक इंसास राइफल, कारतूस और अन्य सामान बरामद की है।
राज्य के अपर महानिदेशक अभियान सुशील एम खोपड़े ने बताया कि कई दिनों से सूचना थी कि नक्सली कमांडर अमरेश गुप्ता के नेतृत्व में हथियारबंद दस्ता डुमरिया थाना क्षेत्र में कैंप कर रहा है। वे किसी नक्सली घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। डुमरिया थाना क्षेत्र के मौनवर में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 4 शव बरामद किए गए हैं। अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सुरक्षा बल आसपास के इलाके में सघन जांच कर रही है ।