WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
सुपौल।
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुॅच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में मिश्रीलाल साह (52) के अलावा पत्नी रेणु देवी (44), बेटी रोशन कुमारी (15), बेटा ललन कुमार (14), बेटी फुल कुमारी (8) शामिल है। परिवार के द्वारा कब घटना को अंजाम दिया गया इसकी जानकारी नही है।जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि मिश्री लाल साह के घर र्दुगंध आने के बाद पंचायत के मुखिया मो. तस्लीम को इसकी सूचना दी गई। मुखिया सहित अन्य लोग दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। घर का एक कमरा भीतर से बंद था। खिड़की से देखा तो परिवार के पांच लोग रस्सी से झुल रहे थें। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद एसपी मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुशांत कुमार चंचल, वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कौशल स्थल पर पहुंच जायजा लिया।पुलिस प्रथमदृष्टया इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है।
गांव वालों ने बताया की परिवार का कोई भी सदस्य पिछले कुछ दिनों से मुहल्ले में दिखा नहीं था। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि कम से कम दो-तीन दिन पहले ही परिवार के लोगों ने खुदकुशी की है। मिश्री लाल साह ईंट भट्ठा पर मजदूरी किया करता था। तीन साल पूर्व उसकी बड़ी बेटी की यूपी में शादी हुई थी।जबकि दो बेटी और एक बेटा साथ रहता था। बड़ी बेटी की शादी के बाद से परिवार वाले परेशानी के दौर से गुजर रहे थे।यही कारण था कि सारा दिन परिवार वाले घर में कैद रहते थे। मिश्री लाल साह पिछले कुछ महीनों से काम नहीं कर रहा था। जिसके चलते और अधिक आर्थिक परेशानी से गुजर रहा था।
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि से प्रथम दृष्ट्या यह मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now