वाराणसी।
आरपीएफ, जीआरपी एवं सीआईबी की टीम ने सोमवार को जांच के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर खड़ी दिल्ली- गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के एक बोगी से 1 करोड़ 10 हजार के जाली नोट बरामद की गई। आरपीएफ के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार के पूर्वाहन 10:50 पर दिल्ली -ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की प्लेटफार्म एक पर पहुंचने के बाद आरपीएफ जीआरपी और सीआईबी की टीम द्वारा ट्रेन के कोच नंबर भी बी 4 के बर्थ नंबर 31 के नीचे रखें एक बैग को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया। मौके पर पूछताछ करने में बोगी के किसी भी पैसेंजर द्वारा बैक के संबंध में अपना दावा नही किया गया इसके बाद उक्त बैक को जीआरपी थाना पर लाकर एसएस की मौजूदगी में खोला गया जिसमें 50 बंडल में में रखे ₹2000 के एक करोड़ दस हजार के जाली नोट बरामद की गई। पुलिस तो इसके अलावा ₹10 हजार के असली नोट भी बरामद हुए हैं। आरपीएफ द्वारा बरामद किए गए जाली नोट के संबंध में बनारस के आईबी को खबर कर दी गई है।