नई दिल्ली।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत की। राहूल ने युवा कांग्रेस के नेताओं और सदस्यों के साथ संवाद भी किया। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया और उनके कथन को दोहराते हुए कहा कि कोई कायर प्रेम नहीं कर सकता है। यह तो बहादुर की निशानी है। राहुल ने भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से लड़ते रहने का आह्वान करते हुए कहा कि हर कदम पर हमें उनकी मानसिकता के खिलाफ संघर्ष करना है ताकि भारत की विविधता पर आंच ना आए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने महिला दिवस पर समाज सेवा में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने देश और पार्टी के प्रति हम निष्ठा दिखाई है। बैठकोपरांत युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राहुल राव ने बताया कि मुद्रास्फीर्ति , पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि एवं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीनिवास बीवी ने की।