कोडरमा।
तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर आश्रम रोड स्थित एक संवेदक के मकान में अज्ञात अपराधियों ने चोरी का असफल प्रयास किया। इस दौरान गृहस्वामी के जग जाने व हल्ला मचाए जाने पर अपराधियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में वह घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू की मगर सभी अपराधी भागने में सफल रहे। संवेदक के घर में अज्ञात चोरों के घुसने का सारा वाक्या बगल में एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसके अनुसार अपराधियों की संख्या 9 बताई गई है। सभी अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल है। इन में एक के हाथ में पिस्टल दिख रहा है। सभी अपना चेहरा ढके हुए थें।घर से निकलने के बाद सभी अपराधी बड़े आराम से पैदल भागने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार आश्रम रोड निवासी संवेदक गिरधारी प्रसाद के घर पर शनिवार की रात लगभग 3:00 बजे 9 की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया। चोरों का मुख्य निशाना संवेदक के घर में चोरी करना था। चाहरदीवारी फांद कर घर में घुसे चोरों ने सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर संवेदक के घर में रह रहे किराएदार के कमरे को तोड़कर लगभग 10 मिनट वहां बैठे रहे। इस दौरान दूसरे किराएदार को चोरों की भनक लगने पर उसने मकान के सबसे ऊपरी तल्ले पर रह रहे गृह स्वामी को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद संवेदक बालकोनी में निकलकर आवाज लगाने लगे। जिसे देखकर वहां मौजूद अपराधी पत्थरबाजी कर भागने लगे। जिससे गिरधारी प्रसाद के आंख के पास पत्थर लगने से वह घायल हो गए।
मामले को लेकर गृह स्वामी द्वारा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। इधर पुलिस इस बात की छानबीन में लगी है कि संवेदक के घर में अपराधियों के आने का मकसद चोरी करना था या कुछ और वजह थी। इलाके में एक बार फिर अपराधियों के इलाके में आ धमकने से वहां रह रहे लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।