पटना।
CM नीतीश कुमार ने शनिवार को गोपालगंज के खजुरबानी में जहरीली शराब से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत के मामले में 9 लोगों की मौत की सजा सुनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गड़बड़ फैलाने वाले नहीं बचेंगे। जो गड़बड़ करेंगे उस पर कार्रवाई होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लोगों के हित में है। शराबबंदी की मांग पूरे बिहार की महिलाओं ने की थी। उस वक्त भी हमने कहा था कि शराब पीजिएगा तो जहरीली शराब मिलेगी और मौत होगी। राजधानी पटना में टीपीएस कॉलेज के कार्यक्रम के बाद नीतीश ने कहा कि दोषियों को मौत की सजा एक सबक होगा और यह संदेश पूरे समाज में जाएगा।
मालूम हो कि बिहार में पहली बार किसी कोर्ट ने जहरीली शराब कांड को लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध फांसी की सजा सुनाई है। खजुरबानी जहरीली कांड में 9 लोगों को मौत की सजा शुक्रवार को गोपालगंज की कोर्ट ने सुनाया है। अगस्त 2016 को गोपालगंज जिले के नगर थाना अंतर्गत खजुरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कईयों की आंख की रोशनी चली गई थी। इस कांड के बाद नगर थाने के सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया और बाद में उन्हें सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया था। हालांकि बाद में हाई कोर्ट ने बर्खास्तगी आदेश को रद्द कर दिया था।