समस्तीपुर।
बेखौफ हथियाबंद अपराधियों ने बुधवार को बड़ी घटना को अंजाम देते हुए मुफ्फिल थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की जितवारपुर शाखा से दिनदहाड़े 5.29 लाख लूट लिए। इससे बैंककर्मियों में हड़कंप है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर अपराधियों की धरपकड़ में लगी है। जानकारी अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे बैंक खुलते ही तीन हथियारबंद अपराधी बैंक में धुस गए। सबसे पहले तीनो अपराधियों ने बैंक मैनेजर को बंधक बना लिया। फिर बैंक के अन्य कर्मियों और ग्राहको को धमकाया। इसके बाद पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने बैंक के सेफ का ताला खुलवाकर और उसमें रखे 5 लख और काउंटर से 29 हजार रूपए लूट कर चलते बने। घटना के बाद माैके पर पहुॅची पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है। उल्लेखनीय हो की मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने बेगुसराय में चोरिया बरियापुर थाना क्षेत्र के आकोपुर स्थित यूको बैंक से 6.5 लाख रुपए लूट लिए थें।