कोडरमा ।
मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी ने डिप्रेशन में आकर बिजली करंट के सहारे आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद कारा प्रशासन की ओर से कैदी को गंभीर अवस्था में बेहोशी की हालत में ईलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया है। घटना मंगलवार 1 बजे दिन की है। जानकारी अनुसार मरकच्चो प्रखंड के ग्राम बिधनिया का रहनेवाला युवक मनीष यादव को पुलिस ने प्रेम प्रसंग के मामले में नाबालिग को भगाने के आरोप में गत 27 फरवरी को जेल भेजा था। युवक मनीष यादव (25) ने मंगलवार को वार्ड में लगे बिजली के बोर्ड को तोड़कर करंट प्रवाहित तार को हाथ से पकड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की। करंट लगने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद वार्ड के अन्य कैदियों ने जेलर अभिषेक कुमार सिंह को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया।
जेलर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि युवक 27 फरवरी को मंडल कारा में आया है। जहां उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था। मंगलवार को लगभग 1 बजे आत्महत्या करने की नीयत से क्वॉरेंटाइन रूम के बरामदे में लगे बिजली बोर्ड को तोड़कर करंट प्रवाहित तार को पकड़ लिया। मनीष यादव जेल में आने के बाद से ही डिप्रेशन में था।