गिरिडीह। जिले के गांवा तिसरी इलाके में हुए जच्चा-बच्चा की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि समय से इलाज नहीं मिलने से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग के उन दावो को झूठला दिया है, जिसमें कहा जाता रहा है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में भी गरीबो को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। मालूम हो कि गत शुक्रवार को लक्ष्मीबथान गांव के सुनील मंरांडी की गर्भवती पत्नी सुरजी मरांडी का प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे खाट पर सुलाकर गावां स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकले थे। आठ किलोमीटर जंगल का रास्ता तय होने के बाद गर्भवती ने रास्ते में ही एक बच्चो को जन्म दे दिया। इसके बाद परिजन नंगे पांव चलकर पांच किलोमीटर का रास्ता तय किया और गांवा स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचे थे। इधर गर्भवती महिला की हालत नाजुक हो गई। पर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण उसे समय पर इलाज नहीं मिला, जिसके कारण जच्चा बच्चा दोनो की मौत हो गई। |
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now