बेगूसराय।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लोहिया नगर ओपी के मुंशी शुक्रवार की रात को नशे में चूर होकर थाने में ही जमकर बवाल किया। अत्याधिक नशा में रहने के कारण वह गिरकर घायल भी हो गया। मामला बढ़ते देख उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शराब सेवन की पुष्टि के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी अनुसार मुंशी एएसआई रामलखन राम नशे में ओपी में हंगामा शुरू कर दिया। इस पर बीच बचाव करने आए थानाध्यक्ष पर भी हमला कर दिया। इस पर थानाध्यक्ष ने मुंशी को जांच के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया तो अस्पताल में भी उसका हाई बोल्टेज ड्रामा चलता रहा। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मुंशी रात में शराब पीकर थाने में हंगामा कर रहा था। उसे समझाने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी उलझ गया। अस्पताल की जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई है, इसको लेकर कानून के तहत उसे जेल भेजा जाएगा।