पटना।
बिहार में एक से पांचवीं की कक्षाएं आगामी 1 मार्च से खुल जाएंगी। कक्षाओं में कोरोना गाइडेंस के अनुपालन का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसको लेकर विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग को राज्य के सभी 38 जिलों में 28 फरवरी तक मास्क उपलब्ध कराने को कहा है। ग्रामीण विकास विभाग की आरे से गुरुवार की रात भेजे गए पत्र में प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि राज्य में 1 मार्च से कक्षा 1 से लेकर 5 तक के स्कूल खोले जा रहे हैं। बिहार के इन सरकारी स्कूलों में करीब एक करोड़ 60 लाख बच्चे हैं, जिनको मास्क दिया जाना है। सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 6 फीट की दूरी पर बैठाना अनिवार्य होगा। 1 दिन में 50% बच्चे ही स्कूल आएंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार स्कूल खुलने के 15 दिनों बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी। जिसमें स्कूलों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी । समीक्षा के उपरांत आगे स्कूल संचालन पर फैसला लिया जाएगा। इस दौरान जिले को सतर्कता पूर्वक निगरानी का भी निर्देश दिया गया है।