बेगूसराय।

पुलिस ने गत 16 जनवरी को तेयाय ओपी क्षेत्र में मिले एक व्यक्ति के शव की पहचान करते हुए मंगलवार को मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल, स्कार्पियो व चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। दरअसल हत्यारों ने पटना के एक कीमती मकान को हड़पने की नीयत से विजय कुमार सिन्हा की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया था।
डीएसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मृतक नालंदा जिले के रहने वाले थे और फिलहाल देहरादून में रह रहे थे। इनका एक मकान पटना के आनंदपुरी में भी है जिसे हड़पने के लिए ही हत्यारों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। डीएसपी ने बताया कि शव मिलने के बाद से पुलिस टीम काम कर रही थी। इस दौरान मिले एक संदिग्ध मोबाइल नंबर के जरिए जांच बढ़ाई गई और पटना से बेगूसराय जिले के रणधीर कुमार मिश्रा और रौनक कुमार एवं मनेर निवासी चंद्र भूषण सिंह को सोमवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस के समक्ष इन लोगों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है