कोलकाता।
अवैध कोयला खनन व उसके तस्करी के गैरकानूनी कारोबार की जांच आखिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई है। इस मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने रविवार को कालीघाट स्थित सीएम के भतीजे के आवास पहुंचकर भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी के नाम नोटिस चिपका कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है। इससे सियासत गरमाने लगी है।
जानकारी अनुसार कालीघाट आवास में उस समय कोई भी नहीं था जिस पर नोटिस चिपका कर सीबीआई की टीम चली गई। नोटिस में साफ लिखा है कि निर्धारित समय पर सीबीआई कार्यालय नहीं पहुंचने पर सीबीआई के अधिकारी उनके घर पर ही पूछताछ करेंगे। बताया जाता है कि सीबीआई को कोयला कांड के मुख्य सरगना अनूप मांझी के लेनदेन की जांच में रूजीरा बनर्जी के अकाउंट से लिंक मिले हैं।
टॉप उल्लेखनीय हो कि हाल के दिनों में सीबीआई ने कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी की थी। इस मामले में कोयला माफिया अनूप मांझी की तलाश सीबीआई कर रही है तो उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। इस मामले में अभिषेक बनर्जी के नजदीकी विनय मिश्रा का नाम भी सामने आया था। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें सीबीआई से डराया नहीं जा सकता। वहीं भाजपा लगातार इस मामले में अभिषेक बनर्जी को निशाने पर ले रही है।