खूंटी।
खूंटी पुलिस ने शनिवार की देर रात को वाहन चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के व्यवसायी रमेश अग्रवाल के अपहृत 6 वर्षीय पुत्र शिवांश को एक कार से बरामद किया है। मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। शिवांश का अपहरण शनिवार की शाम को किया गया था। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने रविवार को बताया कि घरेलू नौकर ने ही शिवांश के अपहरण की साजिश रची थी। रायगढ़ जिले के एसपी से शिवांश के अपहरण कर खूंटी के रास्ते रांची ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर खूंटी सहित तोरपा, कर्रा और जरियागढ़ की पुलिस को अलर्ट किया गया।
वाहन जांच के दौरान खूंटी थाना क्षेत्र में एक सफेद कार से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया गया। इस मामले में गिरफ्तार अपहर्ता अमरदास और संजय किरार खरसिया थाना क्षेत्र और खिलावन दास महंत छत्तीसगढ़ के सरवानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बच्चे की बरामदगी में खूंटी के थाना प्रभारी जगदीप टोप्पो एसआई पुष्प राज कुमार अजय कुमार भगत के एसआई डोमन टू डू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बच्चे के अपहरण के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी खिलावन दास महंत व्यापारी के घर कई महीनों से खाना बनाने का काम करता था। कुछ दिन पहले उसे काम से निकाल दिया गया था। इस बीच शनिवार की शाम को वह व्यापारी के घर कुछ सामान छूटने की बात कहकर आया था। इस दौरान वह शिवांश को चॉकलेट खिलाने के बहाने घर से ले गया और वापस नहीं आया।