गिरिडीह।
मानसिक तनाव में एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पचम्बा थाना के बोड़ो स्थित हवाई अड्डा रोड़ की है। घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी अनुसार मृतक महिला रशिदा खातून अपने घर के बाहर बैठ कर अपने बेटे से बात कर रही थी। फिर वो अंदर चली गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर स्टोप में भरे किरोसिन तेल शरीर पर डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया ।आग लगने के बाद महिला चिल्लाने लगी। बाहर बैठे लोग आवाज सुनकर अंदर गए तो देखा दरवाजा बन्द है। साथ ही कमरे से धुंवा निकल रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पचम्बा थाना को दी। सूचना पाकर डीएसपी संतोष मिश्रा इंस्पेक्टर अनिल सिंह, एसआई रामदुलार सिंह, राजीव रंजन सिंह, एएसआई उमेश सिंह, इस्माइल मरांडी मृतका के घर पहुँचे और दरवाजा तोड़ कर आग को बुझाया। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के पति मो. अलाउद्दीन सीसीएल में कार्यरत है। महिला का अपने पति के साथ 7-8 वर्षो से मुकदमा चल रहा था। बताया गया कि महिला की यह दूसरी शादी थी। इससे वह तनाव में रह रही थी। पति अलाउद्दीन महिला को खर्च के लिए प्रतिमाह रुपए देता है। मृतक महिला अपने दो बेटों के साथ बोड़ो स्थित घर में रहती थी। जबकी पति दूसरी शादी के बाद फुसरों में ही रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।