बेगूसराय।

बूढ़ी गंडक नदी के सिकरौला और कोरिया के बीच बुधवार की रात को एक बच्ची का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। षष्टम वर्ग की छात्रा 13 फरवरी की शाम घर से बिस्किट लाने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। रात भर खोजबीन करने के बाद दूसरे दिन 14 फरवरी को बीरपुर थाने में अपहरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। पर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शव मिलने पर मृतका की पहचान हो पाई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इधर मृतका के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को छिपाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व बदमाशों ने उसके चाचा की भी हत्या कर दी थी। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। वही बीरपुर थाना की पुलिस ने कहा कि छात्रा को लगातार खोजी जा रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा । पुलिस ने कहा कि घटना में लिप्त लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।