रांची।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पारसनाथ बेदिया ( 45 ) की संदेहास्पद मौत मामले में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह पिठौरिया- पतरातू मुख्य मार्ग 2 घंटे तक जाम कर दिया। जाम में शामिल लोग आरोपित को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने और मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपित मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है। संदेहास्पद मौत का मामला पिठौरिया थाना क्षेत्र के नायक कॉलोनी की है। जाम से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में पिठौरिया थाने की पुलिस और कांके के बीडियो शीलवंत भट्ट के आश्वासन पर जाम हटाया गया। थाना प्रभारी मिसिर सोरेन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय हो कि नायक कॉलोनी में बुधवार की रात को मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान सड़क के किनारे पारसनाथ खड़े थे। पारसनाथ के पुत्र शंकर बेदिया ने बताया कि अचानक मिथुन नायक ने हवाई फायरिंग कर दी। इस बीच उसके पिता जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।