गिरिडीह।
ताराटांड थाना क्षेत्र के कुण्डलवादाहा के उपमुखिया अनवरुल के 20 वर्षीय बेटे नईमउल्लाह का बुधवार की शाम तीन अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया । अपहर्ताओं ने युवक के पिता अनवरुल को फोन कर 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की है। मामले की जानकारी मिलने पर घटना के दुसरे दिन गुरुवार को एसपी अमित रेणु पीड़ित परिजनों से मिलने उपमुखिया के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अपहृत के पिता गांडेय प्रखंड के कुण्डलवाहादा पंचायत के उपमुखिया हैं। एसपी जब उपमुखिया से घटना की जानकारी ले रहे थे उसी समय अचानक अपहरणकर्ताओं ने अनवरुल को फोन कर बेटे को छोड़ने के एवज में 15 लाख की फिरौती की मांग कर दी। अपहरणकर्ताओं ने जिस नंबर से फोन कर फिरौती मांगी है पुलिस उसके सहारे अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के प्रयास में है।
नईमउल्लाह को उसके एक साथी एकराम ने फोन कर बुलाया था
घटना के सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नईमउल्लाह को उसके एक साथी एकराम ने फोन कर बुलाया था। एकराम का फोन आने पर नईमउल्लाह अपने भाई की बाइक से कुण्डलवादाहा से करीब आधा किमी दूर एक स्कूल के समीप पहुंचा, जहां एकराम पहले से मौजूद था। इसी स्कूल के समीप से नईमउल्लाह का अपहरण कर लिया गया। देर रात नौ बजे तक जब नईमउल्लाह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू किया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू किया और उसके दोस्त एकराम से पूछताछ की जा रहा है। एकराम ने बताया है कि एक बाइक पर तीन लोग आएं और नईमउल्लाह को साथ ले गये। .