अहमदाबाद।
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीमें गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच गई। दोनों टीमें अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दो टेस्ट मैच और पांच T20 मैच खेलेगी। इस दौरान दोनों टीमें यहां 33 दिनों तक रहेगी। अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हयात होटल पहुंचे। जहां उनका पारंपरिक अंदाज में ढोल बजाकर स्वागत किया गया। होटल पहुंचने पर सबसे पहले क्रिकेट खिलाड़ियों के तापमान की जांच की गई। इसके बाद उन्हें होटल में प्रवेश दिया गया।
खिलाड़ियों के लंबे प्रवास के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है
एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के दौरान सीआईएसएफ द्वारा खिलाड़ियों को ले जाने वाले बस की गहनता से जांच की गई। अहमदाबाद में क्रिकेट खिलाड़ियों के लंबे प्रवास के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए होटल के आसपास वाडज पुलिस स्टेशन के 120 पुलिस पदाधिकारी वह जवान स्टैंडबाय पर होंगे। वही होटल से मोटेरा स्टेडियम की सड़क पर एक 1155 ट्रैफिक पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। वही स्टेडियम के चारों ओर लगभग 800 पुलिसकर्मी अंदर और बाहर तैनात होंगे। खिलाड़ियों के लिए 11 मंजिला हयात होटल की 7 मंजिलों को बुक किया गया है। जहां बाहरी लोगों के प्रवेश की इजाजत नहीं है।
होटल में स्विमिंग पूल, जिम, रेस्तरां, इनडोर खेल की व्यवस्था होगी
खिलाड़ियों के लिए होटल में स्विमिंग पूल, जिम, रेस्तरां, इनडोर खेल की व्यवस्था होगी। इसका इस्तेमाल दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य नहीं करेंगे। टीम के सभी खिलाड़ी मैच के लिए स्टेडियम से सीधे होटल आएंगे। टीम के सदस्य को कहीं जाने की इजाजत नहीं होगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 फरवरी से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने का फैसला किया है। क्रिकेट प्रेमी मोटेरा स्टेडियम के बाहर बॉक्स ऑफिस से आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
अगले 33 दिनों तक होटल के कोई भी गर्मी नहीं जाएंगे घर
कोरोना वायरस के मददेनजर जिस होटल में खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था की गई है वहां के कर्मी अगले 33 दिनों तक अपने घर नहीं जाएंगे। उन्हें होटल में ही रहने खाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। खिलाड़ियों की सेवा के लिए होटल के 150 सदस्य लगाए गए हैं। खिलाड़ियों के 33 दिनों के होटल में प्रवास के दौरान वहां के कर्मचारी अपने परिवार के किसी भी सदस्य से नहीं मिल पाएंगे। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होटल के अंदर नहीं जा सकेंगे।