पटना।
राज्य के तीन जिलों वैशाली, सीतामढ़ी और बांका में शुक्रवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के NH12 के रतनपुरा के पास सामने से आ रही बस और लग्जरी वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई । जानकारी अनुसार लग्जरी वाहन सड़क किनारे खड़ी थी, जिसमें पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही तथा दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना में सीतामढ़ी जिले के सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर एनएच 77 के रुन्नीसैदपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में महुआ थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी मोहम्मद एजाज की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं तीसरी घटना में बांका जिले के दो जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। रजौन में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । जबकी बाराहाट के डफरपुर गांव के समीप गैस टेंकर की चपेट में आने से डफरपुर के एक युवक की मौत हो गई। रजौन में हुए सड़के हादसे के बाद ट्रक चालक को पकड़ कर आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी सूचना पाकर मौके पर पहुॅची पुलिस ने ट्रक व चालक को अपने कब्जे में लिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now