पटना।
नशे का आदी पॉलिटेक्निक स्टूडेंट सुमित कुमार पाठक के अपहरण की बात कुछ घंटों में ही फर्जी निकली। उसने पिता से रूपए ऐंठने की नियत से खुद के अपहरण की साजिश रची थी। जिसका खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस की टीम ने उसे पकड़कर थाने में पूछताछ की है। घटना बुधवार की है। सुमित ने खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए अपने पिता और भाई के मोबाइल पर मैसेज भेज कर 10 लाख की फिरौती की मांग की थी।
सुमित सुबह अपने घर से निकला था। उसने मैसेज में लिखा था कि 10 लाख दो और बेटा ले जाओ। पुलिस के पास गए तो पैसा बच जाएगा बेटा नहीं बचेगा। इस मैसेज के बाद परिवार के लोगों ने राजीव नगर थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए इलाके के सीसीटीवी को खंगाला। थानेदार निशान सिंह और पुलिस टीम इलाके का खाक छानती रही। अंततः सुमित रात 10 बजे दीघा जाने वाले पॉलसन रोड पर मिल गया। पुलिस की टीम को देखकर वह भागने लगा। लेकिन धरा गया पुलिस पूछताछ में उसने साजिश का खुलासा किया।