.देश के पीएम व गृह मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया हर संभव सहायता का भरोसा
देहरादून।
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना की खबर के बाद वहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली के लिए रवाना हो गए। ग्लेशियर टूटने की घटना से अचानक धौलीगंगा अलकनंदा और भागीरथी अस्तर के जल स्तर में तेजी से आई प्रवाह के कारण इसमें 150 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है। इसमें 10 लोगों के मरने की खबर है, जबकी 20 का सुरक्षित रेस्क्यु कर लिया गया है।आपदा में फंसे लोगों कि बचाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 45 सदस्य जवानों के टीम को रवाना कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आपदा में फंसे लोगों के लिए जारी किए गए नंबर पर उनसे संपर्क करने की बात कही है। उन्होंने घटना को लेकर पुराने वीडियो को शेयर कर अफवाह ना फैलाएं की बात कही है। उन्होंने कहा है कि स्थिति से निपटने के सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं। आप सभी धैर्य बनाए रखें । उन्होंने लोगों से सहायता के लिए 1070 9574 44486 पर संपर्क कर इसकी जानकारी देने की बात कही है। उधर एनडीआरएफ ने भी आपदा में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 91 135 241 0197, 91 1801 804 375 के अलावा 91 94565 96190 जारी किए हैं।
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से उसमें फंसे लोगों के लिए राहत व बचाव कार्य की जानकारी देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने कहा है कि आईटीबीपी की दो टीमें मौके पर पहुॅच चुकी है। देहरादून से एनडीआरएफ की तीन टीमें रवाना हो गई है। तीन अन्य टीमें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के साथ शाम तक पहुंच जाएंगे। एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय लोगों के साथ निरंतर संपर्क में है।
240 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका
जोशीमठ ( चमोली) नंदा देवी पार्वती की तलहटी में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटने से जबरदस्त तबाही हुई है। रेणी गांव में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट और तपोवन में निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगार परियोजना में इस आपदा से सबसे अधिक क्षति हुई है। आपदा के कारण रेणी ऋषि गंगा में कार्यरत 40 लोगों के अलावा तपोवन विष्णुगार परियोजना के बैराज और टनल में कार्यरत 150 से 200 लोगों के लापता होने की आशंका है।
प्रधान मंत्री व गृह मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री से बात करती हर संभव सहायता मुहैया कराने का भरोसा
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री से बात कर प्राकृतिक आपदा की सूचना लेते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की कुछ और टीमें दिल्ली से एअरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही है। हम वहां की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं।