कोलकाता।
पीएम (PM) नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता दीदी परिवर्तन का वादा कर बंगाल में सत्ता संभाली पर यहां के लोगों को केवल निर्ममता हाथ लगी है। वे रविवार को हल्दिया में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का विकास और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण केंद्र सरकार की प्राथमिकता रही है। आज हल्दिया सहित बंगाल के विकास से जुड़ी 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आया हूं । साढ़े 8000 करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल के बजट में चाय बागानों से जुड़े लाखों साथियों पर विशेष ध्यान को लेकर 1000 करोड़ रुपए के पैकेज की व्यवस्था की गई है। इसका फायदा चाय बगान से जुड़े साथियों विशेष तौर पर हजारों बहनों को होगा।
पीएम ने लोगों से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर 10 वर्षों से यहां की सरकार ने कितने फैक्ट्रियों का शिलान्यास व उद्घाटन किया है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बंगाल को नई दिशा देने की जरूरत थी, पर यहां विकास की राजनीति नहीं हुई। पहले कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार था। फिर लेफ्ट की सरकार ने भ्रष्टाचार और अत्याचार बहा। फिर बंगाल में परिवर्तन के नाम पर आई ममता सरकार में एक तरह से लेफ्ट का पुनर्जीवन हो गया। वो भी शुद्ध समेत।
मोदी ने कहा कि बंगाल में दीदी से अधिकार की बात पूछेंगे तो नाराज हो जाती है। भारत माता की जय के नारे लगा दो तो भी वह नाराज हो जाती हैं। लेकिन देश के खिलाफ बोलने वाले कितना ही जहर उगले दें, दीदी को गुस्सा नहीं आता। मोदी ने कहा कि इन दिनों भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है। योग जैसी भारत की विरासत पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने बंगाल वासियों को सावधान करते हुए कहा कि अंदर खाने कांग्रेसी, लेफ्ट और तृणमूल के बीच मेल है।