बेगूसराय।
पुलिस ने कई आपराधिक कानूनों में शामिल 11 अपराधियों को हथियार और नगद के साथ गिरफ्तार किया है। यह बेगूसराय पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। एसपी अवकाश कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एससीआई ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कौशल कुमार, चंदन कुमार,राजेश उर्फ सन्नी कुमार, आकाश कुमार व बिट्टू कुमार शामिल है। इन लोगों ने आधा दर्जन से अधिक लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पांचों अपराधियों से पूछताछ में सभी कांडों में लाइनर की भूमिका निभाने वाले बाबुल कुमार उर्फ कारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से तीन देसी पिस्तौल,गोली, 5 मोबाइल, 33 हजार रूपये नगद,लूटा गया बाइक व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद किया गया है।
इसके अतिरिक्त 27 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र में जनरल स्टोर के स्टाफ अनिकेत कुमार को गोली मारने के मामले में शामिल रामबाबू कुमार, श्याम कुमार,नीतीश कुमार और दीपक कुमार उर्फ बोडा को भी गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास दो देसी पिस्तौल व गोली बरामद हुआ है। वही नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र में हर्ष कुमार मिश्रा को गोली मारने के आरोपी प्रेम कुमार राय को भी गिरफ्तार किया गया है।