कोकराझार ।
पुलिस ने मंगलवार की रात को कोकराझार के गोसाई गांव थाना अंतर्गत सरायबिल में एक वाहन से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। मामले में हथियारों को ले जा रहे छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें कोकराझार जिले के बिसमुरी गांव निवासी सनमंजय बसुमतारी उर्फ बोगला (35), कोकराझार जिला के कचुगांव थाना अंतर्गत महेंद्रपुर गांव निवासी रबीनाथ नार्जारी उर्फ गांडा (25), जाओलीपारा गांव निवासी पुंगका बसुमतारी उर्फ लंगखु, फाखरीगुरी गांव निवासी मावकटांग बसुमातारी उर्फ मामो, दोतमा थाना अंतर्गत गोपालगांव निवासी मनीपाल मुसाहारी (34) और शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली के तराइबारी गांव निवासी स्वमक्वर बसुमतारी (26) के नाम शामिल। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली। जिसमें तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने वाहन में छिपाकर ले जा रहे 05 एके-56 राइफल, 08 एके-56 राइफल की मैगजीन, एक एचके-33ई रायफल, एक एचके-33 ई रायफल की मैगजीन, एक यूबीजीएल रायफल, 11 यूबीजीएल सेल, 08 चायनीज ग्रेनेड, एके-56 राइफल के 300 जिंदा कारतूस, बीपी पाउच, 03 मोबाइल फोन, कंबल, प्लास्टिक और टूथ ब्रश बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन ने बताया कि पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार किसके लिए लाए गए थे और कहां ले जाया जा रहा था। मालूम हो कि पुलिस चार जिलों में अवैध हथियारों के विरूद्ध अभियान चला रही है।