गिरिडीह।
जिले की पुलिस ने 25 जनवरी को हुए पार्वती टूडू हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी बेटे चुरका टुडू को बुधवार को गिरफ्तार किया है। छोटे बेटे ने हीं प्रॉपर्टी बंटवारे में भेदभाव से नाराज होकर अपनी मां की हत्या पत्थर से कुच कर कर दी थी। इस बाबत आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अनिल सिंह और गांडेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका पार्वती टुडू के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अनुसंधान शुरू किया गया था। अनुसंधान के दौरान प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आई थी। इसके बाद मृतका के बड़े बेटे सोमाय टूडू के फर्द बयान के आधार पर छोटे बेटे चुरका टूडू से भी पूछताछ की गई। दरअसल मृतका खेत वाले प्लॉट और पेड़ को अपने बड़े बेटे सोमाय टुडू के नाम करना चाहती थी। इस प्रॉपर्टी को लेकर छोटे बेटे और मृतका के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। इस क्रम में हत्यारोपी चुरका ने अपनी मां पार्वती टुडू को किसी बहाने 25 जनवरी को गांव के समीप ले गया और सुनसान जगह देख कर उसकी हत्या पत्थर से कुचल कर कर दिया। मां के शव को उसने घटना स्थल पर ही छोड़ दिया था जिसे पुलिस ने 26 जनवरी को बरामद किया था।