मुरादाबाद।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) के कुंदरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा- मुरादाबाद हाईवे पर शनिवार सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident)में बस पर सवार 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो ₹2लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। घटना के संबंध में बताया गया है कि एक प्राइवेट बस शनिवार सुबह बिलारी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी। इस दौरान कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर पुलिया के पास सामने से आ रही एक कैंटर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कैंटर पलट गया। घटना के बाद एक अन्य ट्रक ने भी बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों द्वारा बस में फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात शुरू कराया।