पलामू।
पंचायत की योजनाओं में अनियमितता बरतने के आरोप में पुलिस ने पथरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी को रविवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीडीओ एमानुएल जय बिरसा लकड़ा ने मुखिया ललिता देवी समेत 13 लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस गिरफ्तारी के बाद अनियमितताओं में लिप्त अन्य मुखिया में हड़कंप है। अन्य मुखिया ओं को भी गिरफ्तारी का भय सताने लगा है। दरअसल पथरा के ग्रामीणों ने पंचायत में चल रही योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरत कर लाखों रुपए की हेराफेरी किए जाने की शिकायत मनरेगा आयुक्त के पास की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा आयुक्त ने एक टीम गठित कर पथरा पंचायत की योजनाओं का ऑडिट का निर्देश दिया था पुलिस इस आलोक में पंचायत में मनरेगा की करीब 24 योजनाओं की अनियमितताओं की जांच की जा रही है। जांच के दौरान पाए गए अनियमितताओं को लेकर बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई।