पलामू।
पुलिस ने पिछले दिनों शहर के मुरारी ज्वेलर्स में हुई 60 लाख रूपए से अधिक के जेवरात की लूट का खुलासा शनिवार को कर दिया है। लूट कांड में शामिल सात लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि तीन की तलाश जारी है।
मामले का खुलासा करते हुए टाउन इंस्पेक्टर सह शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि गत 20 सितंबर 2020 को लुटेरों ने मुरारी ज्वेलर्स से 1.1 किलो सोना और 18 किलो चांदी की लूट की थी। हालांकि प्राथमिकी में मात्र 6 लाख की जेवरात की लूट की बात बताई गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी आनंद सोनी उर्फ सोनू सोनी ने लूट मामले में 9 जनवरी को आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेते हुए मामले का खुलासा किया है। मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुरारी ज्वेलर्स से 1.1 किलो सोना और 18 किलो चांदी लूटी गई थी। उसने यह भी बताया कि लूट की घटना में शामिल सहयोगी सौरभ, राहुल और टाइगर ने जेवरात बेचे थे।