लखनऊ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उत्तर प्रदेश के 6.10 लाख लाभुकों को 2690 करोड़ रुपए की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। मौके पर मोदी ने कहा कि खुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है जहां गरीबों के लिए तेजी से घर बनाए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में पांच लाख से ज्यादा परिवारों को घर बनाने की पहली किस्त दी जा रही है जबकि 80 हजार परिवारों को मकान निर्माण की दूसरी किस्त जारी की जा रही है। इन परिवारों के लिए अगली सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश में स्थिति क्या थी इसे सभी ने देखा है। गरीबों को विश्वास नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उनकी मदद कर सकती है । पर आज उन्हें विश्वास हो गया कि आज नहीं तो कल उनका भी मकान होगा। बीते 2 वर्ष में ही देश में दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाके में बनाए गए हैं। उन्होंने योगी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यहां की आवास योजना की गति और तरीका बदल गया है। उत्तर प्रदेश में 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने हैं। इसमें 21. 5 लाख घरों की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि गुरु साहब की मुझ पर बड़ी कृपा रही है।