.राज्य सरकार सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी
कोलकाता।
पूरे देश के साथ शनिवार को पश्चिम बंगाल में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पॉलिटिक्स करने से नहीं चुकी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में वैक्सीन की कम आपूर्ति की है। पश्चिम बंगाल को भेजी गई वैक्सीन पर्याप्त नहीं है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार से जरूरत के मुताबिक वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार खुद ही कंपनी से वैक्सीन खरीदेगी।
ममता ने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को मुफ्त वैक्सीन दे रही है। जबकि केंद्र सरकार देशभर के लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वॉरियर इसके लिए मुफ्त टीका राज्यों को भेज रही है। ममता ने इस दौरान यह भी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी। ममता ने राज्य के मुख्य सचिव से फोन कर यह भी कहा कि ध्यान रखा जाए कि किसी को भी टीकाकरण में प्रॉब्लम ना हो। मालूम हो कि बार-बार टीका को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करने की अपील की जाती रही है पर इस मौके पर मुख्यमंत्री का दावा चौंकाने वाला है।