नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। मौके पर मोदी ने कहा कि दुनिया के 100 से अधिक ऐसे देश हैं जिनकी आबादी 3 करोड़ से कम है। वहीं भारत पहले ही चरण में तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है। इतिहास में इतने बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। मोदी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जान गंवाने वाले वाॅरियर्स को याद करते हुए भावुक भी हो गए।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैज्ञानिक वैक्सीन रिसर्च से जुड़े विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो कई महीने से वैक्सीन बनाने में जुटे थे। भारत में एक नहीं दो वैक्सीन काफी कम समय में तैयार हुई है। भारत के वैक्सिंग वैज्ञानिक मेडिकल सिस्टम और प्रक्रिया पर पूरे विश्व की विश्वसनीयता है। उन्होंने दवाई भी कढ़ाई भी का संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। देशवासियों को किसी भी तरह की अफवाहों से बच कर रहना है। दुनिया के 60% बच्चों को टीके लगते हैं वह भारत में ही बनते हैं। हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही है।
दुनिया की 100 देशों की जितनी आबादी है उतना भारत में पहले ही चरण में लग रहा है टीका