नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में देश में 16 जनवरी से करोना टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया। मौके पर प्रधानमंत्री ने टीकाकरण के लिए राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने भाग लिया। कोरोना वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य वर्करों और फ्रंटलाइन वर्करों को दिया जाना है जिसकी संख्या लगभग तीन करोड़ है। मालूम हो कि सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन टीका को आपात मंजूरी प्रदान की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री को टीकाकरण अभ्यास, भूत रणनीति और यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम का उपयोग, वैज्ञानिक और नियामक मानदंडों और प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित व्यवस्था की जानकारी दी गई। केंद्र की तैयारी व्यवस्था के बारे में भी प्रधानमंत्री को बताया गया।