पलामू।
मनरेगा की योजनाओं में फर्जी निकासी व गबन के मामले में हुसैनाबाद प्रखंड के बीडीओ एमानुएल जय विरस लकड़ा ने मुखिया समेत 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीडीओ द्वारा उक्त लोगों पर डीडीसी के निर्देश पर मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद प्रखंड के पथरा पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में अनियमितता को लेकर मनरेगा आयुक्त को पत्र देकर शिकायत किया था। जिसमें पंचायत में संचालित योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने की बात कही गई थी। मामले में मनरेगा आयुक्त ने जिले के उप विकास आयुक्त को पथरा पंचायत में संचालित सभी योजनाओं का ऑडिट करने का निर्देश दिया था। डीडीसी के निर्देश पर 5 सदस्य टीम ने पंचायत में संचालित सभी मनरेगा योजनाओं की स्थल पर जाकर जांच की जिसमें 24 योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की पुष्टि हुई। डीडीसी के निर्देश पर 9 नवंबर को पंचायत सचिवालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जनसुनवाई के बाद 24 योजनाओं में फर्जी निकासी व गबन करने का मामला प्रकाश में आया था।
दर्ज कराए गए प्राथमिकी में पथरा पंचायत के मुखिया ललिता देवी, कनीय अभियंता विवेक कुमार, पंचायत सेवक नंदकिशोर राम, रोजगार सेवक विनोद चौधरी व संजय सूरज मिश्र, मेसर्स अखिलेश कुमार, आपूर्तिकर्ता राहुल कुमार, ओम नमः शिवाय, मेठ धर्मेंद्र मेहता, कमला वर्मा, गोविंद ठाकुर, राजेश कुमार, तुलसी कुमार मेहता के नाम शामिल हैं। इधर गबन के मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी को लेकर जिले के सभी मुखिया ओं में हड़कंप मच गया है।