पटना।
बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है । पंचायत राज विभाग में नई ग्राम पंचायतों में आरक्षण को लेकर मंथन जारी है। इसको लेकर शीघ्र निर्णय लिए जाने की संभावना है। फिलहाल मतदाता सूची पर काम चल रहा है। राज्य में अप्रैल-मई में ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाने हैं । मालूम हो कि हाल में बिहार में 117 नए नगर निकायों के गठन तथा कई निकायों के विस्तार के बाद अब करीब 300 पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो गया है। इससे नए सिरे से कई ग्राम पंचायतों का गठन किया जाना है। पंचायत राज अधिनियम के अनुसार किसी भी पंचायत- वार्ड में लगातार दो चुनाव के लिए आरक्षण लागू रखने का प्रावधान है। वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव के दौरान सीटों के आरक्षण बदले गए थे। इस हिसाब से पंचायत के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया जाना है। नए सिरे से गठित होने वाले पंचायतों के आरक्षण पर ही निर्णय लिया जाना है। नियमावली तय की जा रही है। इसके बाद ही विभाग सभी जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेगा और इसी आधार पर चुनाव भी होंगे।