चतरा।
एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस टीम की छापेमारी में अंतर्राज्यीय गिरोह के दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दस केन बम, 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन, विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाईल व पैशन प्रो मोटरसाईकिल जब्त किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार (22वर्ष) व मनोज चौधरी(25 वर्ष) बिहार के गया जिला के अंतर्गत डोभी थाना क्षेत्र के अकौनी गांव का रहनेवाला है।कुंदन जिला परिषद सदस्य शर्मीला कुमारी का रिश्तेदार बताया जाता है। जो थाना क्षेत्र के खुटिकेवाल खुर्द गांव का रहनेवाला है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एसपी को मिले सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हंटरगंज-शेरघाटी मुख्य पथ पर स्थित थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा जंगल में वाहन चेकिंग अभियान केक दौरान पुलिस को सफलता मिली। उन्होंने आगे बताया कि बिहार के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी व ईमामगंज में हथियार सप्लाई करने की योजना थी।पकड़े गए अपराधियों पर ढाई सौ से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी करने का भी आरोप है।
एसडीपीओ ने बताया कि छापामारी के क्रम में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को तेजी से आते देखा। पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार तेज गति से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के क्रम में एक आदमी के हाथ में थैला पाया गया। थैला को सर्च करने पर असला, बारूद व हथियार बरामद किया गया। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अपराधीयों के अपराध की दुनिया में तार काफी लंबे हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड बिहार के गया जिले का बताया जाता है। पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में बिहार के कई हिस्सों में छापामारी अभियान चला रही है।